
बिधूना/औरैया। दुल्हन लेकर घर वापस लौटे दूल्हे ने घर में परिजनों के बीच हुई कहासुनी के चलते कीटनाशक निगल लिया। हालत बिगड़ने पर आनन फानन उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी लगभग 26 वर्षीय विश्वजीत पुत्र अवधेश सिंह की शनिवार को बारात लौटी थी।
हालत बिगड़ने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर
रविवार की सुबह दूल्हे विश्वजीत की किसी बात को लेकर अपने परिजनों से कहा सुनी हो गई जिसके चलते दूल्हे ने घर में रखी कीटनाशक दवा निगल ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर दूल्हे के परिजनों ने आनन-फानन उपचार के लिए उसे अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक डॉ ललित मोहन ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अछल्दा सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि फिलहाल उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।