
बेला/ औरैया। कस्बा के दिबियापुर रोड़ स्थित रजवाह के पास औरैया से आरही तेज रफ्तार ओमनी ने सामने से आरही बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक सुरेंद्र पुत्र दिलीप कुमार निवासी सैदपुर , जैनपुरवा गम्भीर रूप से घायल हो गया।ओमनी चालक मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने घायल की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सहार सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज कन्नौज रेफर कर दिया गया।
बेला थाना क्षेत्र के दिबियापुर रोड़ स्थित वीणा वादिनी शिशु मंदिर स्कूल के पास स्थित रजवाह के सामने औरैया की तरफ से आरही ओमनी कार ने कन्नौज की तरफ से आरहे बाइक सवार युवक सुरेंद्र पुत्र दिलीप कुमार निवासी सैदपुर को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आईं। खेतों में काम कर रहे किसानों ने घायल युवक को सड़क से किनारे किया व ओमनी में सवार सवारियों को भी बाहर सुरक्षित निकाला जिसके बाद किसानों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को सहार सीएचसी में भर्ती कराया।
घटना स्थल पर पहुँची उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी ने ओमनी में सवार सवारियों से पूछताछ की तो आरती पत्नी रमन शर्मा निवासी तालग्राम कन्नौज ने बताया कि वो अपनी रिस्तेदारी औरैया में शादी में अमन, लाली, पारुल, उपासना, रक्षा व पुत्र केशु के साथ शादी में गयी थी। जहाँ से ओमनी बुक कर अपने घर तालग्राम जा रही थी। तभी सामने से बाइक में टक्कर हो गयी। व चालक मौके से उनको छोड़कर के भाग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को थाना परिसर में खड़ा कराया है। थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया है कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमनी में सवार सवारियों का नाम पता नोटकर घर भेज दिया गया है। शिकायती पत्र मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।