मिर्जापुर : शादी समारोह से लौट रहे परिवारिजनों से लूटपाट, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

मिर्जापुर । मिर्जापुर में थाना विन्ध्याचल पर वादी अजय गोस्वामी निवासी सरकारी रोडवेज के पास थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 09 फरवरी 2023 को परिवार सहित शादी समारोह से लौटते समय अपाचे मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात बदमाश मोबाइल लूट कर भाग गये। तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-16/2023 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त लूट की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना का यथाशीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर-परमानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी थी। आज रविवार 19 फरवरी 2023 को थाना विन्ध्याचल की गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम में सीसीटीवी फुटेज, भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित दो अभियुक्तों अशोक बिन्द पुत्र दशरथ बिन्द निवासी शिवराज (गौरा) थाना जिगना व बाल अपचारी को बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। इनके कब्जे से लूट की मोबाइल बरामद की गयी ।

कब्जे से लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद

थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड/जेल भेजा गया तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल का वैध कागजात न प्रस्तुत करने पर एमवी एक्ट में चालान किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि उन्होने 09 फरवरी 2023 को विन्ध्य विद्यापीठ कॉलेज के पास से रात्रि करीब 11 बजे उक्त अपाचे मोटरसाइकिल से मोबाइल लूटी की थी तथा मोबाइल का सिमकार्ड निकालकर तोड़कर फेंक दिया था। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उनि दयाशंकर ओझा चौप्र विन्ध्यधाम थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन