
सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील महमूदाबाद में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अन्तरित की गयी।
तहसील महमूदाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 73 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 24 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील सदर में प्राप्त 09 प्रार्थना पत्रों में से 01, तहसील लहरपुर में प्राप्त 32 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 14 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महोली में प्राप्त 21 प्रार्थना पत्रों में से 01, तहसील बिसवां में प्राप्त 28 प्रार्थना-पत्रों में से 01 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। समपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी महमूदाबाद मिथलेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।