गोंडा। जिले के नवाबगंज कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित भारत गैस सर्विस भार्गव ऐजेसी के परिवार को दंबगो ने महिलाओ बच्चो को जबरन मकान से बाहर कर मकान मे ताला लगा दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही है।पीडित ने पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान भाजपा विधायक के प्रतिनिधि सहित दस नामजद करते हुए डीआईजी से मुकदमा पंजीकृत करा कार्यवाई की मांग की है। भार्गव गैस ऐजेसी की मालकिन रुचि भार्गव अपने परिवार सहित मकान में रहती है। मकान का परिवारिक विवाद चल रहा है।आरोप है कि रविवार को लगभग ग्यारह बजे गिन्डू सिंह निवासी बल्लीपुर अपने पचास साथियो सहित जबरदस्ती घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर घर में जमकर लूटपाट की गयी।
प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो नवाबगंज थाने की पुलिस भी दंबगो के साथ मौजूद थी जिसका नेतृत्व चौकी प्रभारी योगेश प्रताप सिंह कर रहे थे।जो स्पष्ट घटना के समय वायरल वीडिओ में स्पष्ट दिखाई पड रहा है कि दबंग पुलिस के मौजूदगी मे परिजनो को कपडा पहने का मौक नही दे रहे है दो छोटे मासूम बच्चे वृद्ध महिला जानना चाह रही है। क्यो हमको हमारे घर से बाहर किया जा रहा ।
पीड़ित रूचि भार्गव पत्नी रंजन भार्गव इस सम्बंध मे डीआईजी देवीपाटन मण्डल उपेंद्र अग्रवाल से शाम मिलकर अशोक कुमार सिंह उर्फ गिनडू सिंह सहित दस को नामजद करते हुए 40 अन्य के विरुद्ध घर मे जबरन घूसकर लूटपाट करते हुए घर से बाहर कर दरवाजे पर जबरन ताला जड दिया है घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डिवाइस लेकर चले गये है।