
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसान मजदूर संगठन द्वारा पूर्व में मंडलायुक्त को दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन में लिखित ओवरलोड वाहनों, सड़क मरम्मत, आयुष्मान कार्ड बनाने, ग्राम नंगलामल तहसील सदर में कूड़ा निस्तारण केन्द्र को आबादी से दूर बनाए जाने तथा जिले की सभी फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों का ईएसआई व पीएफ सहित दस बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, बीएसए विश्वदीपक त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।