बदहाल स्थिति में है वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग,

  • रंगभरनी एकादशी के मौके पर लाखों श्रद्धालु लगाएंगे वृंदावन की परिक्रमा

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । श्री धाम वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा करने के लिए समय-समय पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं और पंचकोसीय परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। वही आने वाले दिनों में रंगभरनी एकादशी के मौके पर दूरदराज से आए लाखों श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा लगाएंगे, लेकिन वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग बेहद ही बदतर हालात में है । सड़को पर बहता गंदा पानी,खुले मेनहोल, टूटी सड़के प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल रहे हैं। हालंकि केवल रंगभरनी एकादशी पर ही नहीं बल्कि हर धार्मिक पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा वृंदावन की परिक्रमा की जाती है, लेकिन रंगभरनी एकादशी पर यह संख्या करीब पांच लाख से ऊपर पहुंच जाती है। अब देखना यह होगा कि मथुरा प्रशासन किस तरह से वृंदावन परिक्रमा मार्ग की बदहाल स्थिति को सुधारेगा।

खबरें और भी हैं...