आर्चेरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहें कांस्टेबल मनोज कुमार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
मेरठ जोन की 10वीं अंतर जनपदीय पुलिस (महिला/पुरूष) आर्चेरी प्रतियोगिता-2023 का आयोजन सोमवार से मंगलवार तक रिजर्व पुलिस लाइन में होगा। पहले दिन मेरठ जोन के जनपदों की समस्त टीमें पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर निर्धारित किट में लाइन-अप हुईं, जिसके उपरांत टीमों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया।

पूर्वाभ्यास के उपरांत समस्त टीमें टीम मैनेजरों के साथ अपने निर्धारित स्थान पर लाइन-अप हुई। मुख्य अतिथि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का आगमन होने के उपरांत उनको रेचिट एवं कैप पहनाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त टीम मैनजरों से परिचय प्राप्त किया गया। एसएसपी ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। घोषणा के उपरांत खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करायी। जिसके बाद खेल प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी। प्रतियोगिता के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन विवेक चन्द्र यादव उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के दौरान पुरूष वर्ग में 30 मी. डिस्टेंस में जनपद मुजफ्फरनगर से कांस्टेबल मनोज कुमार द्वारा 152 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। हापुड़ से हैड कांस्टेबल अनुज कुमार द्वारा 134 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहें। तृतीय स्थान पर मेरठ से आरमोरर रविन्द्र कुमार द्वारा 121 अंक प्राप्त प्राप्त किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक