अमानगढ़ वन रेंज में भी सीधे उपलब्ध होगी राफ्टिंग की सुविधा


उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता की
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
।बिजनौर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर अमानगढ़ वन रेंज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राफ्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राफ्टिंग की सुविधा उपलब्ध होने से अमानगढ़ वन क्षेत्र में पर्यटकों की आमद में वृद्धि होगी और इस क्षेत्र का भारी विकास भी संभव होगा।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से एक दल आज बिजनौर पहुंचा जो अमानगढ़ वन का भ्रमण कर इस क्षेत्र में राफ्टिंग की संभावनाओं का जायजा लेगा। उन्होंने बताया कि राफ्टिंग के लिए उत्तराखंड से आने वाले दल में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ0 डीके सिंह भी मौजूद हैं। जिनसे उन्होंने भेंट कर अमानगढ़ क्षेत्र में राफ्टिंग के विकास के संबंध में वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ0 डीके सिंह ने जिलाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि अमानगढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर राफ्टिंग के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा नजीबाबाद तहसील के डबाकरा हाल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के समापन के उपरांत अमानगढ़ वन क्षेत्र में राफ्टिंग की सुविधाओं की संभावना के संबंध में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर रहे थे।
जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ0 डीके सिंह सहित दल के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से अमानगढ़ क्षेत्र में राफ्टिंग के विकास के लिए उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक