
भास्कर समाचार सेवा
बदायूँ ।20 फरवरी। आत्माराम महाविद्यालय अलापुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन सोमवार को स्वयं सेवकों ने साक्षरता विषय पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर शिविर स्थल के कार्यक्रम में पधारे पुष्पेंद्र सिंह मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने कहा कि विद्यार्थी बचत करके भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं विद्यार्थियों को बचत धनराशि बैंकों में ही जमा करनी चाहिए बैंक में धन सुरक्षित रहता है। विकास रावत शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक बदायूं ने आरडी, एफडी व मैचुअल फंड एवं बैंकिंग आदि के बारे में स्वयं सेवकों को जानकारी दी। निकुंज देवल प्रबंधक प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक शाखा अलापुर ने डिजिटल पेमेंट की जानकारी दी साथ ही फ्रॉड से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक संबंधी अपनी प्राइवेसी शेयर नहीं करना चाहिए। यदि कोई बैंक संबंधी आपकी जानकारी मांगता है तो उससे किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं करें। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री अटल बीमा योजना के विषय में भी जानकारी दी। महाविद्यालय संस्थापक डॉ. मनीराम मिश्र ने कहा बचत की गई धनराशि ही आर्थिक समस्याओं का निवारण करती है और भावी पीढ़ी के लिए अर्थ-संचयन का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा सक्सेना ने किया। इस अवसर पर देवेश कुमार शुक्ल, राहुल कुमार, सुखदेव, प्रदीप कुमार, खेल सिंह, सोनी तोमर व कृष्णा सक्सेना आदि उपस्थित रहे