नगर निगम के खिलाफ चल रहा धरना पांचवें दिन खत्म किया

भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद।जवाहर पार्क शालीमार गार्डन में नगर निगम गाजियाबाद के खिलाफ चल रहा शीतकालीन धरना पांचवें दिन समाप्त हो गया। धरने पर बैठे लोगों को गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने जूस पिलाकर समाप्त करा दिया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरुण यादव , पार्षद सरदार सिंह भाटी भी मौजूद थे। आरडब्लूए की सभी मांगे मान ली गई हैं।
जवाहर पार्क की आरडब्लूए के द्वारा नगर निगम गाजियाबाद के खिलाफ चल रहा अनिश्चितकालीन धरना मेयर आशा शर्मा ने जूस पिलाकर कराया समाप्त करा दिया तथा धरने पर बैठे लोगों की सभी मांगें पूरी कर नगर निगम गाजियाबाद के सुपरवाइजर को तत्काल वहां से हटा दिया गया है। सभी काम 15 दिन में पूरा करने का दिया आश्वासन
दिया गया है।वार्ड 82 की आरडब्ल्यूए की मांग पीने के पानी, नाली, साफ सफाई , स्ट्रीट लाइट, सीवर ओवरफ्लो , सड़क निर्माण की थी।सबसे प्रमुख मांग सुपरवाइजर को हटाने की थी जिसे तत्काल पूरा करते हुए सुपरवाइजर का तबादला यहां से कर दिया गया है। सुपरवाइजर पर भेदभाव का आरोप था। आरोप है कि नगर निगम गाजियाबाद द्वारा यहां साफ-सफाई के लिए 16 कर्मचारी लगाए गए थे लेकिन जांच करने पर केवल 6 कर्मचारी ही वहां ड्यूटी पर तैनात मिले थे।
सोमवार को नगर निगम की मेयर आशा शर्मा ने कालीचरण पहलवान (आरडब्लूए संरक्षक), आरडब्ल्यूए अध्यक्ष भोपाल यादव,मास्टर तिलक चन्द्र , डाक्टर नरेन्द्र चौहान, रूपवती ,कुसुम प्रेमवती ,मीनू ,अंगूरी देवी इत्यादि को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।
इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, क्षेत्रीय कार्यकरिणी सदस्य भाजयुमो रवि भाटी, केलाश यादव ने धरना समाप्त करवाने में सहयोग किया।
वही मोके पर मोहन नगर जोन प्रभारी राजवीर सिंह , स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार, चीफ स्वास्थ्य अधिकारी पवन कुमार ,जलकल विभाग के अपर अभियंता ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।
इस मौके पर आरडब्लूए संरक्षक कालीचरण पहलवान, आर डब्लूए अध्यक्ष भोपाल यादव, अशोक भाटी, किशनपाल, डॉक्टर नरेन्द्र चौहान,सुधीर भाटी, सतीश अग्रवाल, डाक्टर अजय सारस्वत, अमित अरोड़ा, मास्टर जी,
रविन्द्र चौहान , मुकेश, हरज्ञान सिंह, एदल सिंह ,सर्वेश कुमार जतन पंडित ,चंद्रपाल सिंह विपिन कृष्ण मोहन ,शाहजुदीन सन्दीप वर्मा, जयपाल सुभाष चंद्र पाल ठाकुर बल्लू वर्मा महाराज सिंह व्रजराज नेपाल सिंह राजकुमार अशोक सत्यपाल सिंह हरी बाबू , पप्पू, रवि, संतोष, रोहित, राहुल, आकाश,सुरेंद्र सिं,कुसम किरण रूपवती लवली कुसुम भाग्यवंती रानी सरिता दर्शाना मीनू शीला गुड्डी मिथिलेश राजकुमारी ललिता मुन्नी
आदि लोग‌ धरने समाप्ति पर मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...