
तीन बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
कोतवाली मिलक में दर्ज हुआ है तीन बार मुकदमा पंजीकृत
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उल्लेख किया है कि मुझे तीन बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है जिसको लेकर कोतवाली मिलक में तीन बार मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसको लेकर सुरक्षा की मांग को लेकर एक पुलिस कर्मी की मांग की गई थी जो सुरक्षा में तैनात रहा है। अब उनका कहना है कि सूचना मिली है कि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी को वापस लिया जा रहा है जिससे वह सुरक्षित नहीं रह पायेंगे।
उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी को अभी उनके पास रहने की अपील की है। साथ उन्होंने कहा है कि हाल ही में उनके दुश्मनों की संख्या बहुत बढ़ गई है कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिसके लिए रामपुर पुलिस जिम्मेदार होगी।















