
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद।
थाना लिंक रोड क्षेत्र में वैशाली मेट्रो के सामने से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है पुलिस को आशंका है के युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
थाना लिंक रोड पुलिस का कहना है कि एक युवक का शव वैशाली मेट्रो से सामने पड़ा मिला है। उसके सर में चोट लगी हुई थी। संभावना है कि रविवार की रात में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी है। शव के पास में उसकी स्कूटी पड़ी थी। मृतक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान मिलन वर्मा (25 वर्ष) पुत्र सुरेश वर्मा निवासी शालीमार हाउसिंग कांप्लेक्स के रूप में हुई है वह होटल में कुक काम करता था। रात को अपनी ड्यूटी खत्म कर अपनी स्कूटी से जब घर वापस आ रहा था तब किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे घर में कोहराम मचा है तथा आसपास के लोग भी इस घटना से गमगीन है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है।