
घिरोर के नगला किसी में प्रदर्शन करते लोग
भास्कर समाचार
मैनपुरी। घिरोर नगर पंचायत के वार्ड नगला किसी में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहा के लोगो में एक डर का माहोल देखने को मिलता है कि मौसम का बदलाव हो रहा कही ऐसे में कोई नई बिमारी न फेल जाए पूर्व में भी डेंगू जेसी बीमारी फेल चुकी है जिसमे वार्ड के कई युवा काल के गाल में समा चुके है, वही नगर पंचायत कर्मी कुंभकर्णी निंद्रा में सो रहे है उनको जगाने के लिए बस्ती के लोगो में आक्रोश दिखा व विरोध प्रदर्शन किया। नगर के समाजसेवी श्रीकांत दीक्षित का कहना था कि अगर वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक नही हुई तो जल्द ही वह जिलाधिकारी से मिल जन समस्या से अवगत कराएंगे, दीक्षित जी का कहना था कि आखिर नगर पंचायत कर्मचारी इतने लापरवाह केसे हो सकते है जबकि कर्मचारियों को वेतन हर माह अपने-अपने कार्य को करने के लिए मिलता है सरकार से वेतन तो लेते है लेकिन अपने कार्य में यह लोग उदाशीनता दिखाते है।
श्रीकांत दीक्षित ने समस्या की जांच कर कार्रवाई की मांग की है प्रदर्शन करने वालों में कल्लू खां, मलखान सिंह, ब्रह्माचंद सभासद, राधा किशन पूर्व सभासद, राजेंद्र सिंह बौद्धपाल मास्टर, शुभम दीक्षित, प्रेमपाल भदोरिया, भगवान सिंह, पप्पू मास्टर निर्मल प्रताप सिंह सहित अन्य लोग थे।