बिधूना/ औरैया। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील बिधूना में फरियादियों की शिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को तहसील दिवस में एक ही शिकायत के लिए बार-बार न आना पड़े। शिकायतों का निस्तारण कर लिखित पत्र के साथ शिकायतकर्ता को सूचना भी दी जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस में आई 52 शिकायतों में 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
52 शिकायतों में 10 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
राम मोहन पुत्र महेंद्र सिंह ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत अटठैसी भूमि संख्या 165 तालाब,164 खलियान एवं 167, 168 नाली पर ग्राम के कुछ लोगों द्वारा मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर रहे हैं जिससे ग्राम वासियों को निकलने एवं फसल उठाने में नाली द्वारा पानी की निकासी में काफी परेशानी का सामना करना पडता है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करें।
समस्याएं सुनते डीएम, साथ में एसपी चारू निगम
समाधान दिवस में पान कुमारी पत्नी प्रेम बाबू शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह एक गरीब एवं बीमार महिला है जो कि छिबरामऊ में रहकर गुजारा करती है प्रार्थिना का मकान ग्राम खानजहांपुर चिरकुआ में है जिस मकान में मेरे चार भाइयों में केवल रामबाबू रहते हैं और तीन भाई बाहर रहकर मजदूरी आदि करते हैं तथा तीज त्यौहार पर घर आते जाते हैं जैसे मेरे जेठ रामबाबू, जयप्रकाश, गोविंद ने जबरिया मेरी सभी जगह पर नींव भरकर कब्जा कर लिया है जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ बिधूना को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करवाएं।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका संज्ञान लेकर सभी संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर मामलों को देखें और नियमानुसार समयबध्यता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें। इसमें किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अर्चना श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह तहसीलदार जितेश वर्मा, नायब तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।