दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। हरदोई ब्रांच नहर के चतीपुर पुल के पास झील में तेंदुए का शव तैरता दिखा। तेंदुए के शव को देखकर क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा शव को नहर से निकालकर बरेली आईबीआर के लिए भेजा गया है। कलीनगर क्षेत्र से होकर निकलने वाली हरदोई ब्रांच नहर के चतीपुर पुल के पास बनी झील मे ग्रामीणों द्वारा सोमवार को तेंदुए का शव तैरता देखा गया। ग्रामीणों ने तेंदुए के शव को तैरने की सूचना वन विभाग के सामाजिक वानिकी कर्मचारियों को दी।
वन अधिकारियों के सामने नहर से निकाला गया तेंदुआ का शव
इस मौके पर पहुंचे समाजिक वानिकी डीएफओ संजीव कुमार, समाजिक वानिकी के रेंजर कपिल कुमार, वनदरोगा रामाधार, बाबूराम, राजेंद्र, फॉरेस्ट गार्ड हर्षित मिश्रा कौशलेंद्र यादव, टाइगर ट्रैकर सुरेश, कन्हैयलाल आदि की संयुक्त टीम ने हरदोई ब्रांच नहर की पूर्वी पटरी की तरफ झील में फंसे तेंदुए के शव को निकलवाकर आईबीआर के लिए बरेली भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत की जानकारी स्पष्ट होगी।
बयान- संजीव कुमार, डीएफओ सामाजिक वानिकी। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।