
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर मंगलवार को पुलिस का डंडा चल गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन, दो डम्पर व चार ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। थाना दौराला के उप निरीक्षक स्नेहप्रकाश ने बताया, ग्राम चिरोड़ी के जगंल से अवैध खनन की सूचना लगातार मिल रही थी। टीम बनाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक जेसीबी मशीन, मिट्टी से भरे 02 डम्फरों को पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने ग्राम अखत्यापुर के जंगल में छापा मारा, वहां से भी पुलिस ने चार ट्रेक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। कब्जे में लिया गया एक ट्रेक्टर बिना नम्बर प्लेट के अवैध खनन में प्रयोग किया जा रहा था। सभी वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया गया।















