वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे: हुसैन

उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक का मेरठ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन का मंगलवार को मेरठ पहुंचने पर सर्किट हाउस में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुके देकर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर शफाअत हुसैन ने कहा, वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अवैध कब्जे करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही मेरठ में वक्फ बोर्ड की खाली पड़ी जमीनों का उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम सर्वे कराकर उन्हें विकसित करने का कार्य करेगा, जिससे अवैध कब्जे भी नहीं होंगे और वक्फ बोर्ड की आमदनी भी बढ़ जाएगी। इस मौके पर दिलदार सैफी, जाफर मेहंदी, सदाकत हुसैन एडवोकेट, मोइन कुरैशी, शादाब शाह, राशिद अली एडवोकेट, शुजाउद्दीन सलमानी, कारी आसिम आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक