
एनटीओ-3 ट्राई के विरोध में केबिल आॅप्रेटर, किया प्रदर्शन
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। केबिल ऑपरेटर पर पैसे बढ़ाने के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एनटीओ-3 ट्राई के निर्णय का विरोध प्रकट किया और फैसला वापस लेने की मांग की।
पश्चिम उप्र संयुक्त व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष हाजी शारिक ने बताया, जी, सोनी, स्टार पैक पर एनटीओ-3 ट्राई ने पैसे बढ़ा दिए हैं। क्योंकि वे केबिल का कार्य करते है और मेनसन केबिल नेटवर्क, मेरठ डैन गैलेक्सी के आॅपरेटर है। वे सभी घर-घर केबिल चलाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। एनटीओ-3 ट्राई के द्वारा पैसे बढ़ा दिए गए हैं, जिससे हमें बच्चों का पालन पोषण करने में दिक्कत होगी। कस्टमर भी कह रहे हैं कि पैसे बढ़े हुए नहीं देंगे। कोरोना काल में भी केबिल आॅपरेटरों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए घर-घर केबिल दिखाकर मनोरंजन करने का काम किया। इस फैसले से गरीब जनता केबिल टीवी देखने से महरूम हो जाएगी। मांग की कि एनटीओ-3 ट्राई अपना फैसला वापिस ले। इस मौके पर इनाम अंसारी, हाजी आसिफ, महबूब, पप्पू शोभापुर, निजामुद्दीन आदि मौजूद रहें।