
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नकली देसी घी बनाने की एक गोदाम पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घी बनाने का सामान व गाड़ी सहित चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। दिल्ली मेरठ रोड स्थित बस स्टैंड के पीछे जीतपुर कालोनी स्थित एक गोदाम से गाड़ी में रखे जा रहे। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली। उन्होंने वहां पहुंच कर सामान के साथ तरल पदार्थ को रखते हुए देखकर नकली देसी घी का शक जाहिर किया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को चालक सहित कब्जे में लेकर थाने ले आई और खाद्य विभाग अधिकारियों को सूचना दी गई। खाद्य विभाग के अधिकारी आशीष गॉड ने बताया कि तरल पदार्थ को जांच के लिए भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।