सुल्तानपुर । कांग्रेस हाथ जोड़ो अभियान आज इसौली विधानसभा क्षेत्र के धनपतगंज ब्लॉक के रामनगर में चलाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष विभु पांडे की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव कालीसहाय सिंह के संयोजन में हाथ से हाथ जोड़ों अभियान कार्यक्रम किया गया। हाथ जोड़ो अभियान में प्रदेश महासचिव एवं जोनल प्रभारी विवेकानंद पाठक पहुंचे, जिनका जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने जोरदार स्वागत कर धनपत गंज ब्लॉक के रामनगर ग्राम सभा में हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरूआत की। ग्राम सभा रामनगर व बढ़नपुर गांव में घर घर जाकर राहुल गांधी का संदेश पत्र देकर लोगों को जागरूक किया। रामनगर ग्राम प्रधान राम बहादुर गौड़ के आवास पर नुक्कड़ सभा आयोजित हुई।
राहुल गांधी का संदेश पत्र बांटकर किया लोगों को जागरूक
जोनल प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। डीजल, रसोई गैस, चावल, आटा, दाल, तेल, दही, पनीर जैसी रोजमर्रा एवं आवश्यक सामग्रियों पर जीएसटी लगाकर केंद्र सरकार ने महंगाई को और बढ़ा दिया है। इससे देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश को नहीं झुकने दूंगा, लेकिन उन्होंने सब कुछ बेच दिया।
अच्छे दिन का वादा दिखाकर जनता के भावनाओं के साथ किया खिलवाड़ :- अभिषेक सिंह राणा
प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अब अग्निपथ योजना के तहत चार साल की नौकरी दी जा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस राज को याद कर रही है कि जब उन दिनों में हर वर्ग खुशहाल हुआ करता था,लेकिन भाजपा ने अच्छे दिन आएंगे कहकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम किया है।
बेरोजगारी व महंगाई रोकने में भाजपा सरकार नाकाम :- विवेकानंद पाठक
इस मौके पर शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबीन जिला सचिव मनोज कुमार तिवारी इसौली विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी (चौटाला),कृष्ण कुमार अतिउल्ला अंसारी बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष इमरान (मोनू) कुडवार ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल मौर्य उस्मान खान मोहम्मद इमरान खान मोइन खान हनुमान सिंह जमीर खा तहसीन खा सुशील कुमार वकील खा रवि शंकर यादव राघवेंद्र यादव अरुण मिश्रा दयाशंकर दुबे जाफरी खान सूरज दुबे रूद्रमणि राम बहादुर विनय आदि लोग मौजूद रहे।