
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । मोहल्ला मुगलूशाह एवं मकबरा के लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को दिया।
ज्ञापन में वहां के लोगों ने कहा कि मोहल्ला मुगलूशाह, अजमल खान रोड पर स्थित नाला जिससे कि शहर का पानी होकर गुज़रता है , इस समय सफाई न होने के कारण पूरी तरह कूड़े से भरा हुआ है। जिसकी सफ़ाई काफी समय से नहीं हुई है जिसके कारण आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और घरों में बदबू आ रही है। सफाई व्यवस्था ना होने के कारण किसी भी समय बीमारी फैलने का खतरा है। एसडीएम नजीबाबाद ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत अधिशासी अधिकारी नजीबाबाद को कॉल कर कर वहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा ।
उसके बाद मुगलूशाह निवासी नगरपालिका नजीबाबाद पहुंचे और ई ओ नगरपालिका नजीबाबाद राजेश कुमार से मिले तथा अपनी समस्या उनके सामने रखा, जिस पर उन्होंने मोहल्ले वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान टीम बनाकर किया जाएगा ।
उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने मैं मोहम्मद अशरफ , सभासद प्रतिनिधि अमजद सिद्दीकी , सभासद नरेंद्र पारचा ,मोहम्मद आसिफ ,मोहम्मद इदरीस ,मोहम्मद शफीक ,आफताब आलम, मोहम्मद इमरान , मोहम्मद शाकिर आदि लोग मौजूद रहे ।















