धानेपुर, गोंडा। विकास खण्ड मुजेहना के ग्राम पंचायत पूरेतेन्दुआ के मजरा झगरुक पुरवा के दर्जनों ग्राम वासियों ने थाने पर शिकायती पत्र दिया है, दिए गये पत्र में बताया गया है की वर्तमान में विधायक द्वारा गाँव में डामर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, किन्तु गाँव के जयराम व परमेश्वर बाधा उतपन्न करके मार्ग अवरुद्ध किये हैं जिसके कारण पच्चीस घरों का आवागमन बाधित है। बताया है की लगभग तीस फुट का चकरोड है जिसे पूर्व प्रधान इकबाल खां के द्वारा पटाया गया था, जिस पर विपक्षी दबंगई के बल पर अपना कब्जा कायम किये है।
रास्ते में घूर लगाने सहित अन्य गतिविधियाँ आने जाने में बाधा उतपन्न करने की नियत से की जा रही है। इसकी शिकायत ग्रामीणों में पहले भी की थी जिस पर कार्यवाही न होने की वजह से आक्रोशित ग्राम वासियों ने मंगलवार को थाने पर प्रदर्शन किया और कार्यवाही करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष ब्रह्मानन्द सिंह ने बताया है की ग्रामीणों द्वारा थाने पर प्रदर्शन करने की जानकारी नही है, गाँव का रास्ता बाधित किये जाने के बाबत शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जिस पर कार्यवाही की जायेगी।