गोंडा। भारतीय जनता पार्टी गोंडा द्वारा जिला कार्यालय पर आगामी कार्य योजनाओं को लेकर के एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक आगामी निकाय चुनाव, सहकारिता चुनाव, बूथ सशक्तिकरणअभियान, डेटा प्रबंधन एवं उपयोगिता, मन की बात एवं मोटे अनाज के प्रोत्साहन पर की गई। बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एवं संचालन जिला महामंत्री जसवंत लाल सोनकर ने किया। बैठक में जिले के सभी प्रदेश ध्क्षेत्र ध्जिला के पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी ध्संयोजक सहकारिता चुनाव, प्रभारी ध्संयोजक नगर निकाय चुनाव, मन की बात के संयोजक एवं आईटी सोशल मीडिया के लोग उपस्थित रहें।
बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि अगले महीने में होने वाले सहकारिता चुनाव को लेकर चल रहा सदस्य्ता अभियान पूर्ण हो चुका है। शीर्ष नेतृत्व द्वारा सभी समितियों पर पार्टी का उम्मीदवार उतारने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके क्रम में सभी समितियों पर उम्मीदवार उतारे जाने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला स्तर पर बूथ सशक्तिकरण अभियान को प्रारंभ कर दिया गया है। आगामी 15 मार्च तक प्रत्येक बूथों पर सत्यापन करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला महामंत्री राकेश तिवारी ने बताया कि डेटा प्रबंधन एवं उपयोगिता अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी मोबाइल में सरल ऐप को डाउनलोड करना हैं। जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाय चुनाव के संदर्भ में करणीय कार्य जो हमको करने है उसमे प्रत्येक निकाय में वार्ड वार 25 एंड्रायक फोन यूजर युवा कार्यकर्ताओ की सूची बनानी है। 15 मार्च तक सभी वार्डो की बैठक क़ो पूर्ण करना है। जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र ओझा पट्टू ने बताया कि मोटे अनाज के प्रोत्साहन हेतु आगामी 26 फरवरी को प्रातः 11रू00 बजे मोटे अनाज को लेकर के एक सहभोज का कार्यक्रम रखा गया है।
पार्टी द्वारा इस कार्यक्रम को संपादित कराने की जिम्मेदारी किसान मोर्चा को दी गई है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्य समिति के सदस्य महेश नारायण तिवारी, विष्णु प्रताप नारायण सिंह एवं राजाबाबू गुप्ता ने अपने विचार रखे। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अनुपम प्रकाश मिश्रा, संदीप पाण्डेय, दीपक अग्रवाल, राजेश राय चंदानी मण्डल अध्यक्ष रामजी शुक्ला, सत्यदेव मिश्रा, आशीष सोनी, कमलेश पाण्डेय, के सी सिंह इत्यादि भाजपाई उपस्थित रहे।