मिहींपुरवा/बहराइच l थाना कोतवाली अंतर्गत बेझा अमृतपुर चक्रमार्ग के पास से दो जिंदा बछड़ों सहित व आलाकत्ल औजार के साथ 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में पाया गया कि पूर्व में इनके द्वारा एक छुट्टा गाय को पकड़कर वध किया गया था अभियुक्तों की निशानदेही पर पूर्व घटना स्थल से गोवंश के अवशेष खाल बाल बरामद किया गया। घटना की जानकारी प्राप्त करने पर थाना प्रभारी शशी कुमार राणा ने बताया कि 21 फरवरी की रात सूचना मिली कि कुछ लोग दो बछड़ों को गोकशी के लिए ले जा रहे हैं ।
तत्काल सूचना मिलने पर थाना कोतवाली मुर्तिहा में तैनात उप निरीक्षक कमलेश प्रताप सिंह , गजेंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल विजय पटेल, हिमांशु सिंह, मिथिलेश पासवान, दीपक कुमार, अमित यादव ,अभय यादव द्वारा गाढाबंदी कर छुट्टा पशुओं को ले जा रहे 6 लोगों को धर दबोचा। कोतवाली मुर्तिहा अभियुक्तों को लाकर नाम पता मालूम करने पर गैर जनपद निवासी मोहम्मद अहमद उम्र 28 वर्ष पुत्र अब्दुल अजीज निवासी रामनगर लहबड़ी थाना धौराहरा जनपद लखीमपुर खीरी, आरिफ पुत्र तौफीक उम्र 35 वर्ष निवासी उपरोक्त, मैनुद्दीन उम्र 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद जहूर निवासी ग्राम नोबाना थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच।
जैनुद्दीन 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद जहूर निवासी उपरोक्त, महबूब उम्र 48 वर्ष पुत्र जुमई निवासी ग्राम बेझा थाना कोतवाली मुर्तिहा सत्यनारायण उर्फ सांझी पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम मुरली दासपुरवा, अमृतपुर थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच पर मुकदमा अपराध संख्या 35 /2023 धारा 3/5/ 8 गोवंश अधिनियम बनाम पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मदनलाल गौतम द्वारा की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया।