फतेहपुर : धर्मांतरण मामले में जमकर बरसे महंत बल्लभशरण दास

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अयोध्या के बावन मठ के महंत वैदेही बल्लभ शरण दास का फ़तेहपुर से निकलते वक्त जिले के प्रबुद्ध जनों ने स्वागत किया। इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्र के चेम्बर मे महंत ने पत्रकारों से वार्ता की। कचहरी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील मिश्रा के चेम्बर में रुककर महंत धर्मान्तरण के मुद्दे पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड विज़न जैसी संस्थाओं का पंजीकरण रद्द कर ऐसे लोगो को जेल भेजना चाहिए जिन्होंने धर्मांतरण का सहयोग किया।

उन्होंने कहा कि फ़तेहपुर में लाखों लोग ईसाई बना दिये गए वह सभी अपने हैं उनकी घर वापसी भी कराने की पहल की जाएगी। सनातन के खिलाफ बोलने वालों को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उनके पूर्वज कौन थे। उन्होंने कहा रामचरितमानस पर टिपण्णी बर्दाश्त नहीं होगी। देश मे नरेंद्र मोदी व प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकार हर तरफ काम कर रही है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सनातनी प्रयासरत हैं। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश त्रिपाठी उर्फ सप्पू, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमशंकर त्रिवेदी, शिवप्रसाद त्रिपाठी, दिलीप सैनी, महेश द्विवेदी, नीरज मिश्रा, नेहा वर्मा, चुन्ना बाबा, अनुराग त्रिपाठी, कमलेश शुक्ल, मनीष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट