फतेहपुर : जमीनी विवाद में कलयुगी बेटे ने कर दी पिता की हत्या, गिरफ्तार आरोपी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गाँव मे एक शराबी पुत्र ने जमीनी विवाद में पिता की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्या कर दिया और शव को सड़क किनारे फेंककर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कटोंघन गाँव निवासी बचान सिंह 65 वर्षीय का काफी समय से उसके बड़े पुत्र संजय से जमीनी विवाद चल रहा था। बीती रात पिता पुत्र ने शराब के नशे में फिर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इस कदर बढ़ा कि आरोपित पुत्र संजय ने पिता बचान सिंह के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर बृद्ध पिता की घर के अन्दर नृशंस हत्याकर दिया। हत्यारा शव को सड़क किनारे फेंककर मौके से फरार हो गया।

भोर पहर ग्रामीणों ने बुजुर्ग का हत्यायुक्त शव सड़क किनारे पड़ा देख म्रतक के स्वजनों व पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का एएसपी विजयशंकर मिश्र व सीओ संजय सिंह ने निरीक्षण किया। म्रतक के छोटे पुत्र जालिम सिंह ने सगे बड़े भाई आरोपित संजय के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर पिता की हत्या का आरोप लगाया है।

जालिम सिंह की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित संजय सिंह के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्जकर रात में ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपित संजय को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित संजय सिंह के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट