
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहुआ/फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के ओती गांव निवासी ट्रक चालक को संदिग्ध परिस्थितियों में पीएचसी बहुआ में रात्रि भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह सूचना पर पहुंचे परिजनों के समक्ष पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना ललौली के ग्राम ओती निवासी राकेश सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह 48 वर्ष ट्रक चालक है। परिजनों ने बताया कि सोमवार को राकेश अपना ट्रक कानपुर में खडा करके गांव के लिए निकला था परंतु घर नहीं पहुंचा। संदिग्ध परिस्थितियों में बंधवा के पास पड़ा मिला। जिस पर पीआरबी द्वारा पीएचसी बहुआ में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जबकि मृतक के साथ गांव का ही ट्रक चालक मित्र रमाशंकर द्विवेदी भी था। जो उसके साथ इलाज के दौरान नही था और उससे सम्पर्क भी नही हो पाया जिससे घटना सन्देह के घेरे में बनी हुई है। अस्पताल स्टाप की सूचना पर म्रतक के परिजन बहुआ पीएचसी पहुंचे। जिस पर ललौली थाना पुलिस ने परिजनों की सहमति पर मौत के कारणों का पता लगाने हेतु शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाबत ललौली थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।