लखीमपुर खीरी । जनपद लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर कस्बे में रात लगभग 2 बजे मे लगी अचानक भीषण आग से व्यापारियों का हुआ करोड़ो का नुकसान। आपको बतादे कि लखीमपुर खीरी के सम्पूर्णानगर कस्बे मे रात लगभग दो बजे अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया, फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची तब तक आग इतनी भयानक तरीके से लग चुकी थी और कई दुकानों को अपनी चपेट मे ले पूरी तरह से ले चुकी थी,आसपास के किसान खेतो मे दवा का छिड़काव करने वाले टैंकर से आग बुझाने आ पहुंचे, किसान भी अपने अपने टैंकरों से आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद करते रहे।
किसानों का भी अहम योगदान रहा अन्यथा और भी लंबा नुकसान हो सकता था, आग इतनी भयानक थी कि निघासन, गोला, लखीमपुर, से दमकल बुलानी पडी, रात लगभग 2:00 बजे लगी आग पर सुबह 6:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका, करोड़ो रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।फिलहाल उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह के साथ प्रशासन नुकसान का जायजा लेने घटना स्थल पर मौजूद है, लगभग बारह व्यापारियों जिसमें विष्णु चाय वाले की दुकान से लेकर देशराज किराना की दुकान तक लगभग सारी दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो चुका है फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।