बहराइच : त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- थाना प्रभारी

सुजौली/बहराइच l सुजौली थाना परिसर में बुधवार को होली और शब-ए-बारात के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि होली के साथ-साथ अगले दिन शब-ए-बारात भी मनाई जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से अराजकता न हो, हर छोटी बड़ी जनसमस्या का निस्तारण किया जाए। अराजक तत्वों को लेकर स्पष्ट हिदायत है कि किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि किसी भी गांव में होली रखने के स्थान पर विवाद हो तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

होली और शब-ए-बारात के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई

थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गोंड ने कहा कि होली और शब-ए-बारात के मौके पर आपसी भाईचारा कायम रखा जाए। किसी ने भी अराजकता की तो सीधे कार्रवाई होगी। किसी भी प्रकार के विवाद को त्वरित खत्म करेंगे।

थाना सुजौली परिसर में सम्पन्न हुई बैठक

इस दौरान ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, ग्राम प्रधान चफ़रिया अज़ीज़ अहमद, ग्राम प्रधान जंगल गुलरिहा प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद, प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद,समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी,प्रमोद आर्या, इसरार अहमद, राम खेलावान पाल, जितेंद्र तिवारी,विनोद कुमार,लाल बहादुर,मुबारक अली,हरपाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट