बहराइच : “कृषक गोष्ठी और प्रयोगशाला” का आयोजन

मिहींपुरवा/बहराइच l जनपद बहराइच के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत 21 फरवरी 2023 को सिरसियन पुरवा, में भगवानदास सेवा संस्थान बहराइच के द्वारा एक “कृषक गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन किया गया जिसमें ” राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ” के प्रमुख वैज्ञानिकों के द्वारा क्षेत्रीय किसानों को औषधीय पौधों का दैनिक जीवन में उपयोग, जैविक खेती हेतु जैव उर्वरकों का प्रयोग, अरोमा मिशन के अन्तर्गत हल्दी की वैज्ञानिक खेती और हल्दी के पत्तों से निकलने वाले तेल की गुणवत्ता, अरोमा मिशन के अन्तर्गत नागर मोथा की खेती और उससे निकलने वाले तेल की गुणवत्ता, फ्लोरी कल्चर मिशन के अन्तर्गत रजनी गंधा और गेंदा की वैज्ञानिक खेती तथा फल पत्तियों को सुखाकर उनसे आकर्षक कलाकृतियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड़ रहे

आम्बा कारीकोट न्याय पंचायत के वन क्षेत्र में रहने वाले किसानों को उनके भौगोलिक स्थिति तथा पर्यावरण के अनुरूप खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इस किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही किसानों को जैव उर्वरक का वितरण किया गया । किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड तथा राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ० संजीव कुमार ओझा, डॉ० पुनीत सिंह चौहान, डॉ० आर०सी० नैनवाल, डॉ० देवेन्द्र सिंह, डॉ० एस०के० शर्मा, डॉ0 श्वेता सिंह, डॉ० के०जे० सिंह तथा केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ० बृजेश कुमार द्वारा उपस्थित किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी ।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्धक डाॅ आनन्द कुमार गोंड, उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गोंड, सदस्यगण आनन्द कश्यप, संजीव कुमार गोंड कल्याण सिंह,बैजनाथ रस्तोगी के साथ सुजौली मण्डल अध्यक्ष भाजपा राजेश गुप्ता, प्रमोद आर्य, जितेन्द्र तिवारी, सन्तोष मौर्य, राजकिशोर मिश्रा, श्रवण कुमार मद्धेशिया पूर्व ब्लाक प्रमुख,गीता प्रसाद, शिव कुमार , प्रीतम निषाद, शिव कुमार शुक्ल,रामसरोज पाठक, रोहित गुप्ता, राजेश सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, सुभाष सिंह, अभिषेक गुप्ता, अमरेन्द्र मिश्रा,बब्लू सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट