प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

क्लब-60 की ओर से किया गया श्रीअन्न अमृत महोत्सव का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष पर क्लब-60 द्वारा टैगोर पार्क में श्रीअन्न अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मोटे अनाजों के लोकप्रियकरण हेतु की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही मोटे अनाजों तथा उनसे तैयार 14 खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्रालय के उप सचिव संदीप बिश्नोई रहें। जिन्होंने बाजरा, ज्वार, रागी, सावां, कंगनी, कोदो, कुटकी व चीना आदि मोटे अनाजों की महत्ता को बताया और जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा, भारतीय मूल के ये मोटे अनाज फाइबर युक्त, अत्यंत पोषक, आरोग्यवर्धक तथा ऐसे सुपर फूड हैं, जो कम लागत से विषम परिस्थितियों में भी अच्छी पैदावार देते हैं। इनकी लोकप्रियता बढ़ने से इनकी मांग, खपत, उत्पादन व निर्यात भी बढ़ेगा, जिसका सीधा लाभ हमारे देश व किसानों को होगा।

कार्यक्रम के अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा ने कविता, कहानी, निबंध, नारे, पोस्टर, क्विज, कुकिंग व भाषण प्रतियोगिताओं के 35 विजेताओं को पदक, प्रशस्ति पत्र, मोटे अनाज के आटा पैकेट व 5100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन हरि विश्नोई ने किया। इस इस मौके पर एडवोकेट चौ. हरेंद्र सिंह, अशोक अग्रवाल, दीपक गोयल, कर्नल (डा.) संदीप मित्तल, अनुराग गोयल, आभा, हरिओम बिश्नोई, केपी सिंह आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें