भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद/रामपुर। बिजली घर शाहबाद में पिछले 22 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने एसडीएम के आश्वासन पर धरना किया समाप्त।
बुधवार को शाहबाद के बिजलीघर में पिछले 22 दिन से भारतीय किसान यूनियन टिकेट के द्वारा जारी धरना एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त हो गया। बीते एक फरवरी को भारतीय किसान यूनियन टिकेट के प्रदेश महासचिव दरियाव सिंह यादव के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सदस्य व पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरने पर विद्युत विभाग द्वारा जारी किए गए ओवरलोड के नोटिस के विरोध में धरने पर बैठे थे।किसान यूनियन का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारी एसडीओ से लेकर मंडल चीफ तक सब मिल चुके हैं कोई सुनने को तैयार नहीं है। एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार को ज्ञापन देते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या को अवगत कराते हुए बताया कि किसानों के निजी नलकूपों पर नियम विरुद्ध मीटर लगाए जा रहे हैं जिन्हें किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार द्वारा पिक्स 85 रुयप प्रति हॉर्स पावर बिल ही किसानों से लिया जाए। प्रत्येक किसान के मोटर साढ़े सात एचपी या 10 एचपी की है। उसके हिसाब से बिल्ल लिया जाए। किसानों के विद्युत नलकूपों को ओवरलोड दिखाकर 20 से 30 हज़ार रुपये तक के नोटिस दिए गए हैं जिन्हें वापस लिया जाए। घरेलू कनेक्शन पर लगे हुए मीटर हटाकर पारदर्शी मीटर लगाया जाए जिससे कि उपभोक्ता को पूरी जानकारी रहे ।इससे पूर्व एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार एवं एक्सईएन नरेश कुमार ने किसानों के बीच बैठकर वार्ता की। डीएम सुनील कुमार ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से बताई गई शिकायतों के निदान का आश्वासन दिया गया है वही ओवरलोड को लेकर के किसानों की नलकूप की मोटर की जांच करने के लिए टीम गठित की गई है।