दैनिक भास्कर ब्यूरो
कसया, कुशीनगर। विधायक पीएन पाठक ने कहा है कि कुशीनगर पर्यटन ही नही बल्कि कृषि का भी हब बनेगा। प्रदेश सरकार ने कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय कर अपनी मंशा जता दिया है। इसके लिए 50 करोड़ का बजटीय प्राविधान कर सरकार ने जताया है कि भाजपा घोषणाओं में विश्वास नही करती बल्कि धरातल पर कार्य करने में विश्वास करती है।
विधायक ने लखनऊ से दूरभाष पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के निर्णय से पूर्वांचल के कृषि विकास व अनुसंधान को एक नई दिशा मिलेगी। कृषि क्षेत्र में शोध व अनुसंधान की गतिविधियां होने से जिले के किसानों को लाभ मिलेगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पूरे तौर पर आम आदमी व किसानों व युवाओं की सरकार है।