व्यापारी मंहगाई और टैक्स के बोझ से परेशान
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। आलोक दीक्षित जिलाध्यक्ष व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कहा है यूपी की सरकारी मशीनरी में व्याप्त भ्रष्टाचार योजनाओं को जमीन पर नहीं उतरनें देता, योजनाएं और वादे तो बहुत किये जाते हैं पर उनका लाभ आम किसान, व्यापारी, नौजवानों तक नहीं पहुंच पा रहा है, पिछले बजट की घोषणाएं ही अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पायी हैं, न कहीं स्मार्ट सिटी बनीं, न ही रोजगार मिला, किसान खाद और आवारा पशुओं से परेशान हैं, व्यापारी मंहगाई और टैक्स के बोझ और इस्पेक्टर राज से त्रस्त हैं, घरों के बजट बिगड़े हुए हैं, प्रदेश का आम बजट महज झूठ का पुलिंदा है।
अशोक जाटव जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल ने कहा कोरोना काल में बन्द दुकानों, बसों ट्रकों का टैक्स, व्यापारियों नें दिया, बन्द दुकानों का बिजली बिल व्यापारियों नें दिया, सरकार को बजट में इन व्यापारियों के लिए राहत पैकेज जारी करना चाहिए था, डीजल पर सब्सिडी देनी चाहिए जिससे माल भाड़ा और महंगाई कम होती पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। अन्जू यादव जिलाध्यक्ष महिला व्यापार मंडल इटावा ने कहा एम एस एम ई में जो लोन होता है नये व्यापारियों के लिए सरकार कहती है कि बैंक बिना सिक्योरिटी के लोन देते हैं,परन्तु ऐसा नहीं होता ,आपका कितना भी अच्छा प्रोजेक्ट हो,बैंक जितना लोन मांगा जाता है उससे डबल कीमत की जमीन या सम्पत्ति के कागज बतौर सिक्योरिटी मांगते हैं, जिससे नये उघमी आगे नहीं बड़ पाते। अनीस जूता व्यवसायी एंव जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल इटावा ने कहा देश में ऑनलाइन व्यापार का बढ़ावा बहुत तेजी से हो रहा है जिससे हमारे मध्यम वर्ग लघु वर्ग के व्यापारी का व्यापार पूरी तरीके से प्रभावित हो रहा है ,सरकार को इस व्यापार पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर इसे हतोत्साहित करना चाहिए जिससे खरीददार बाजार में निकले