
बिना शिथिलता और लापरवाही के प्रत्येक नगर निकाय क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाईट्स और सफाई निर्धारित बिन्दुओं पर अद्यतन रखें: डीएम
भास्कर समाचार सेवा बिजनौर ।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को कड़े निर्देश दिए कि शहरों में सफाई की व्यवस्था पूर्ण मानक के अनुरूप बनाए रखना सुनिश्चित करें और अपने पालिका क्षेत्र की सफाई निरीक्षण के भ्रमण की रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित उप जिलाधिकारी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक नगर निकाय क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाईट्स और सफाई निर्धारित बिन्दुओं पर अद्यतन पाई जाए और इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न की जाए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत नगरी क्षेत्रों का स्वच्छता से संबंधित भारत सरकार द्वारा निर्धारित चैक लिस्ट के आधार पर सर्वे किया जाएगा। उक्त सम्बन्ध में उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, नालों-नालियों की सफाई सहित नगर सौंदर्यकरण की स्थिति मानक के अनुरूप बनाए रखना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिले की नगर निकायों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वेक्षण करने के लिए आने वाली टीम को सभी कार्य पूरे मानक और गुणवत्ता के अनुसार पूरे पाए जाने चाहिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उक्त कार्य को पूरे मानक और चेक लिस्ट के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा संपादित कार्यों की तत्काल संबंधित पोर्टल पर फीडिंग करना भी सुनिश्तिच करें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों की सफाई निर्धारित मानक के अनुरूप करना सुनिश्चित करें तथा स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई कार्यों का निरीक्षण करें और जिस स्तर पर भी सफाई कार्य में कमी नजर आए संबंधित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही करें तथा शहर के चौराहों और शहीद स्थलों को विशेष सौंदर्यकरण भी कराएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद बिजनौर में कल्याण मण्डप के लिए भूमि एवं की उपलब्धता, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंन्ट पेयजल जल पुनर्गठन योजना के अंतर्गत 07 अवर जलाशयों एवं ट्यूबवेल के लिए भूमि की उपलब्धता, ट्रोमनल प्लाण्ट, एमआरएफ के संचालन की अद्यतन स्थिति, प्लास्टिक/पॉलिथीन पर प्रतिन्ध के संबंध में निकायों द्वारा की गई कार्यवाही सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सहित सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहें।














