प्रधानमंत्री मोदी ने लेखक डा.चन्द्रप्रकाश शर्मा के लेख को सराहा

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर
। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कवि, लेखक, सलाहकार हिन्दी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार डा.चन्द्रप्रकाश शर्मा के लेख को पढ़कर सराहाया तथा “वेरी गुड” लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उसे पसंद किया है।इस पर उनके शुभचिंतकों तथा मित्रों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
डा.चन्द्रप्रकाश शर्मा से जानकारी देते हुए बताया कि वसंन्तोसव पर उनका आलेख एक समाचार पत्र के सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित हुआ था जो एक शोध आलेख था, इसके एक संशोधित अंश को उन्होंने अपने टयूटर हैन्डिल पर”क्यों करते है हम वम वम भोले भोले का उद्घोष “एक वैज्ञानिक विवेचन के रुप में पोस्ट किया था जिसमें बताया गया था कि वम-वम या “वं” हमारे शरीर में स्थित सप्त चक्रों में दूसरे चक्र का बीज मंत्र है जिसके जाप से दूसरा चक्र संतुलित होता है और हमारी वासनात्मक भावनाओं पर अंकुश लगता है और हमारी भक्ति निर्विघ्न सम्पन्न होती है और हम विकास के पथ पर अग्रसर रहते हैं। इस आलेख को 23 फरवरी को रात्रि 2.15 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पढ़कर पसंद किया तथा वेरी गुड लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे पसंद किया है। यह मेरे लिए अत्याधिक खुशी के साथ-साथ उत्साहबर्द्धक व प्रेरणा का स्त्रोत है।
डा.चन्द्रप्रकाश शर्मा भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सलाहकार हिन्दी हैं तथा बरेली के राजेंद्र प्रसाद प्रसाद इण्टर कालेज, मीरगंज के सेवा निवृत्त प्रवक्ता तथा चयनित प्रधानाचार्य हैं। आपके 50 से अधिक सम्पादकीय आलेख विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं।इस समाचार से उनके शुभचिंतकों व मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी है कि डा.शर्मा के लेख को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सम्मान मिला है, उनका कहना है कि यह हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है।

खबरें और भी हैं...