
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा पर्यटन विकास के लिए शासन से जो भी धनराशि आवंटित की जाए उसे मुख्य विकास अधिकारी को संज्ञानित करें और जिले में पर्यटन के विकास के लिए उसका सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पर्यटन विकास के लिए शासन से जो बजट आवंटित किया जाए उसका पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपयोग करें ताकि पर्यटन विकास को और अधिक गति प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि गंगा बेराज पर शौचालयों को संचालित कराएं और वहां पानी की भी समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन से संबंधित भवन निर्माण के लिए भूमि का चिन्हिकरण कर तत्काल उसे निर्मित कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बिजनौर की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए जिले को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए साप्ताह में दो दिन बिजनौर में उपलब्ध रहे और क्षेत्र का भ्रमण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खो बेराज एंव पीली डेम पर वाटर स्पोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा प्रेषित टीम के साथ सामजस्य स्थापित उन्हें प्रस्ताव उपलब्ध कराएं ताकि शासन से उसे स्वीकृति प्रदान हो सके। उन्होंने बताया कि पर्यटन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा बिजनौर सहित प्रदेश में पर्यटन को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन किया गया है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जिले के पर्यटन स्थलों, प्राकृतिक, पौराणिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों तथा अल्पज्ञात परन्तु अत्यधिक संभावनायुक्त पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार किए जाने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि को पूर्ण मानक के अनुरूप व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को बढाने में अधिकारी रूची लें और निवेशकों को बुलाकर प्रमोट करें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को यह भी निर्देश दिये की पर्यटन से संबंधित जितनी भी योजनायें है उनको धरातल पर उतारने के लिये पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।














