देर रात्रि से घर से गायब व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिलने से मचा हड़कंप


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
। आज सुबह सहानपुर पुलिस चौकी के पास गन्ने के खेत में जब एक व्यक्ति मरा पड़ा दिखाई दिया तो लोगों में हड़कंप मच गया । घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने आसपास के लोगों से मरे व्यक्ति की पहचान करवाने की कोशिश की। काफी समय बाद एक व्यक्ति ने उसकी पहचान करी ।लोगों ने बताया कि इस व्यक्ति का नाम विकास कुमार है जो पास के गांव मुख्तारपुर का रहने वाला है। लोगों ने बताया की यह व्यक्ति शराब का आदी था तुरंत इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई। जिससे उसका भाई आया उसने बताया कि यह व्यक्ति रात 11:00 बजे से गायब था और शराब पीने का आदी था तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह, क्राईम स्पेक्टर अर्जुन सिंह तथा थाना इंचार्ज राधेश्याम घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पंचनामा भरवा कर उसकी लाश को बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने आश्वासन दे दिया।

खबरें और भी हैं...