
भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद। 23 फरवरी 2023 । नगर के प्राचीन एवं प्रतिष्ठित महाविद्यालय एसआरके पीजी कॉलेज में कल दिनांक 24 फरवरी 2023 से क्रीडा महोत्सव/ युवा खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ होगा l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिरोठिया ने जानकारी दी कि महा विद्यालय के खेल मैदान पर कल से विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, गोला फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, बास्केटबॉल आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 24 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक किया जाएगा l डॉक्टर सिरोठिया ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के खेल महोत्सव के आयोजन होने से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता ही है इसके साथ ही युवा छात्र छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण है l विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा l इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है l














