
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । गांव उखरालसी के रजवाहे पर स्थित श्मशान में चोरों ने पंडित के कमरे की दीवार में कुबल कर हजारों रूपए की नगदी इन्वेंटर बैटरी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। नगर के ब्रिज विहार कालोनी निवासी नरेंश पंडित गांव उखरालसी के रजवाहे पर स्थित श्मशान में शवों का दाहसंस्कार कराने का कार्य करते हैं। वहीं वह शवों के दाहसंस्कार के लोगों लिए लकड़ी उपलब्ध कराते हैं। पीड़ित नरेश पंडित ने बताया कि वह शमशान स्थित कमरे का ताला लगाकर शाम को घर आ गए थे। सुबह उसने शमशान में जाकर कमरे का ताला खोल दरवाजा खोला तो सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। कमरे की दीवार में कुंबल हुआ मिला। चोर कमरे में लकड़ी खरीदने के रखें करीब 60 हजार रुपए इन्वेंटर बैटरी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।














