परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम को किया गया चैक

भास्कर समाचार सेवा
इटावा।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा एवं चाक-चैबंद व्यवस्था के साथ गुरूवार को सम्पन्न कराई गई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के वाणिज्य विषय की परीक्षा 18 परीक्षा केन्द्रों पर एवं द्वितीय पाली में इण्टर मीडिएट के कम्प्यूटर विषय की परीक्षा 7 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के 378 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 355 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट के 67 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 57 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पालियों में कुल मिलाकर 33 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। आज सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा में जनपद के किसी भी परीक्षा केन्द्र पर कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई तथा यह सुनिश्चित करने के बाद की परीक्षार्थी के पास कोई अनधिकृत सामग्री नहीं है उसे परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा एवं राजेश दीक्षित प्रधानाचार्य के द्वारा असित इका गंगापुरा, शिवनारायण इका इटावा, शिवाजी शिक्षा निकेतन इका इटावा एवं ज्ञान मंदिर इका फ्रेण्ड्स कालौनीद्व इटावा का निरीक्षण किया।
परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में अधिकारियों तथा उड़न दस्तों ने लगातार चेकिंग की। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए थे और स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए अधिकारी पूरी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर ही मौजूद रहे तथा नामित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट ने भी आवंटित परीक्षा का निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं...