
–क्लब-60 ने शास्त्री नगर के एल ब्लॉक स्थित गायत्री पार्क में की बैठक
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। क्लब-60 ने शास्त्री नगर के एल ब्लॉक स्थित गायत्री पार्क में गुरुवार को एक बैठक की। अपील की गई कि लकड़ी की जगह गोबर के कंडे जलाएं, ताकि पेड़ कटान घटे। यथा संभव एक मोहल्ले में एक होलिका लगाएं, ताकि सौहार्द बढ़े।
बैठक की अध्यक्षता पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयोजक पवन त्यागी ने की। तय हुआ कि प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर इस आशय के बैनर लगाए जाएंगे। यह पहल क्लब-60 द्वारा की गई है। बैठक में मोटे अनाज का अधिकतम उपयोग, नित्य योग एवं ध्यान करने पर भी बल दिया गया। 12 से अधिक जागरूकता बैठकों द्वारा अभियान में उत्कृष्ट योगदान हेतु सेवा भारती पूर्वी के अध्यक्ष नवीन चंद्र अग्रवाल को क्लब- 60 के संयोजक हरि विश्नोई ने पटका, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुपमा वर्मा, सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, श्योराज सिंह, प्रेम शंकर अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, विनोद गर्ग, कृष्ण गोपाल गोयल, कर्नल संदीप मित्तल, प्रहलाद अग्रवाल तथा सुशील वर्मा आदि मौजूद रहें।














