249 अभ्यर्थी निशुल्क करेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा
।अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
गुरुवार को शुरू हुई कोचिंग
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित होगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, आदि के लिए प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण, ऑनलाइन प्रशिक्षण , सलाह प्रदान किया जाएगा। कोचिंग का संचालन बीएसए डिग्री कॉलेज के सभागार में होगा।
इस दौरान डीएम के अलावा पीसीएस डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी, सिद्धार्थ चौधरी, निकेत वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, विभिन्न सबजेक्ट के अध्यापक ऋतु चतुर्वेदी, केके शर्मा, अशोक कुमार, रणवीर सिंह, सुशांत शर्मा, नीलम कुमारी, नेहा पाठक, पंकज पांडेय, जग्गी लाल, उमेश शर्मा, अमर जीत वर्मा, प्रशांत कुमार, आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने सर्विसेज के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं के साथ जानकारी साझा किया।
समाज कल्याण अधिकारी विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी०सी०एस०, जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण / ऑनलाइन प्रशिक्षण / सलाह प्रदान किया जाएगा। मथुरा के बीएसए डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई। इस कोचिंग की शुरुआत के लिए जिला अधिकारी पुलकित खरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे, पुलकित खरे द्वारा निशुल्क योजना का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोचिंग के द्वारा सिविल सेवा नीट एस.एस.सी , एनडीए, सी.डी.एस, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गई है। वही इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी निशुल्क कोचिंग योजना का लाभ ले सकते हैं। कोचिंग में कुल 249 अभयर्थी है।

खबरें और भी हैं...