
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। मण्डल आयुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलस्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी
पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये।
1- मण्डल के सभी जनपदों में चिन्हित किये गये समस्त ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिये जायें, विशेषकर खेरेश्वर चौराहे पर सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाये।
2- कस्बा खैर व जट्टारी में गड्ढामुक्त कराये जाने की कार्यवाही की जाये।
3- समस्त स्कूल वाहनों के चालकोें के ड्राइविंग लाईसेन्स एवं चरित्र सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाये।
4- ऐसे समस्त मामले, जहां दुर्घटना में दोषी चालक के विरूद्ध चार्जशीट दाखिल की गयी है, उनका ड्राईविंग लाईसेन्स जनपद के परिवहन अधिकारी को निलम्बन हेतु प्रेषित किया जाये तथा परिवहन विभाग द्वारा ड्राईविंग लाईसेन्स निलम्बन की कार्यवाही की जाये।
5- प्रायः देखा जा रहा है कि वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा रहा है, इसके विरूद्ध चालान की कार्यवाही को बढ़ाया जाये।
6- माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के समस्त विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन कराते हुये चित्रकला, लेखन एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये।














