महामहिम राज्यपाल ने किया एशियन चैम्पियनशिप के लिए किरन को रवाना

राजभवन में सहारनपुर की बेटी किरन को किया सम्मानित।

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर।बुधवार 22 फरवरी 2023 महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने आशीर्वाद देते हुए किरन को एशियन चैंपियनशिप बैंकॉक थाईलैंड के लिए राजभवन लखनऊ से रवाना किया साथ ही देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए किरन को सकारात्मक करते हुए शुभकामनाएं दी ।

सहारनपुर जु जित्सू एसोसिएशन के सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि दिनांक 24 से 28 फरवरी तक बैंकॉक थाईलैंड में होने वाली सातवीं एशियन जु जित्सू चैम्पियनशिप में 30 देशो की टीम प्रतिभाग करेंगी जिसमे 70 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की ओर से किरन प्रतिभाग करने के लिए आज थाईलैंड के लिए रवाना हो गई है और हमे पूरा विश्वास है कि किरन सातवीं एशियन जु जित्सू चैम्पियनशिप में पदक जीतकर हमारे देश का नाम रोशन करेगी । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विक्रान्त कुमार व संरक्षक तरुण भोला उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...