फतेहपुर : बिना पट्टा लाखों की मोरंग खोद ले गए माफिया

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद जिले में होने वाले अवैध मोरंग खनन पर तनिक भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनन माफिया पुलिस व सफेद पोशों के संरक्षण में मोरंग के अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार देर शाम प्रयागराज मण्डल से आये सर्वेयर ने खनिज व राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ अढ़ावल मोरंग खदान का निरीक्षण कर खनन क्षेत्र की पैमाइश की जिसमे खाली पड़े अढ़ावल खनन खण्ड में टीम ने अवैध तरीके से लगभग 301 घन मीटर मोरंग का अवैध खनन पाया जो कि बगैर पट्टे के किया गया था।

अढ़ावल से मोरंग चोरी पर एफआईआर दर्ज

टीम ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से खनन करने वाले माफियाओं के बावत जानकारी हासिल करने का काफी प्रयास किया लेकिन टीम के प्रयास के बावजूद भी ग्रामीण मोरंग माफिया की रसूख व दबंगई के कारण कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। जिस प संयुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस को अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मोरंग के अवैध खनन व परिवहन की लिखित तहरीर दिया।

अढ़ावल से मोरंग चोरी पर एफआईआर दर्ज

जांच टीम की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मोरंग के अवैध खनन की एफआईआर दर्ज कर ली है। इस बाबत खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अढ़ावल दो नम्बर खदान कई वर्ष से बंद पड़ी है। उसी से 310 घनमीटर मोरंग चोरी हुई है। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

खबरें और भी हैं...