मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11ः40 बजे चार मंजिला केसरबाई भवन भरभरा कर का ढह गया। मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया है। दमकलकर्मियों के साथ ही मनपा के अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। इलाके के लोगों के मुताबिक यह भवन अस्सी से सौ साल पुराना था। इस भयंकर हादसे को देखकर लोगो की सांसे थाम गयी।. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ा चमत्कार भी हुआ है, हादसे के बीच पुलिस ने मलबे में दबे एक छोटे से बच्चे को निकाला।. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
देखे विडियो
MUMBAI के डोंगरी इलाके में इमारत का आधा हिस्सा गिरा LIVE | #MTLivehttps://t.co/cwjfRhbaN8
— Mumbai Tak (@mumbaitak) July 16, 2019
बताते चले जब अचानक बिल्डिंग गिरी तो काफी लोग मलबे के नीचे दब गए. जहां पर बिल्डिंग गिरी है वो काफी संकरा इलाका है, ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच स्थानीय लोग वहां पर पहुंची पुलिस और राहत बचाव टीम की मदद कर रही है. जब वहां पर मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश चल ही रही थी, तभी एक छोटे से बच्चे को वहां मलबे से बाहर निकाला गया. इसको देखकर फिर एक बार पुरानी कहावत याद आ गयी “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” उम्मीद की जा रही है कि बच्चा सकुशल होगा, हालांकि अभी उसकी क्या स्थिति है उसपर आधिकारिक बयान आना बाकी है.