कन्चैसी/ औरैया। तहसील बिधूना ब्लाक सहार के गांव नौंगवां मे शीध्र गौशाला का निर्माण कराया जायेगा जिसके लिए बुधवार को ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार, पंचायत सचिव सलीम अहमद ने लेखपाल पवन कुमार के साथ गांव की खाली पडी चार बीघा व 8 डेसीमिल जमीन पैमाइस कर नक्शा तैयार कर अधिकारियो को स्वीकृत के लिए भेजा गया है। जिस पर जल्द से जल्द गौशाला का निर्माण कराकर सालो से किसानो की फसले उजाड रहे अन्ना गौवंश को बसाया जायेगा।
गौशाला निर्माण के लिए पंचायत की भूमि की हुई पैमाइश
मालूम हो कि स्थानीय ग्रामीणे के साथ-साथ न्याय पंचायत से जुडे गांव व मजरो के लोग लम्बे समय से गौशाला की मांग कर रहे थे।इस सम्बन्ध में पंचायत सचिव सलीम अहमद ने बताया कि शासन के आदेश के तहत गोशाला के लिए जमीन चिन्हित की गई है। शीध्र कटीले तार लगाकर जगह को चारो तरफ से घेर कर बेसहारा मबेशी को लाया जायेगा जिसके लिए पंचायत मे अलग से बजट की मांग की जायेगी। इस अवसर पर सूखमपुर के प्रधान सुनील राठौर व ग्रामीण पैमाइश टीम के साथ थे।