दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में चल रहे रिश्वत के खेल पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी पूरनपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही ग्राम प्रधान के खिलाफ एफ आई आर कराने के आदेश कर दिए हैं। विकासखंड पूरनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आ रहे लगातार शिकायतों के बाद जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने परियोजना अधिकारी की जमकर फटकार लगाई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देने के बाद मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बीडीओ सर्वेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ एफ आई आर कराने के निर्देश
इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत सिकराना के ग्राम प्रधान खेमकरन के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं। ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने के लिए ग्राम प्रधान पर बैंक अकाउंट में रिश्वत लेने का आरोप हैए इसके अलावा ग्राम प्रधान पर नगद रुपए लेने का भी गंभीर आरोप है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में रिश्वत के मामले को लेकर जिलाधिकारी के सख्त रवैया के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा और देर शाम आनन.फानन में करवाई की गई है।